BREAKING NEWS

logo

घने कोहरे ने ले ली युवक की जान


फर्रुखाबाद। जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में घने कोहरे की वजह से बुधवार की सुबह समान खरीदने जा रहा एक बाइक सवार युवक गड्ढे में गिर गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मोहन निवासी मुनेश राजपूत (35) पुत्र सोनेलाल राजपूत कायमगंज बाजार से कुछ सामान खरीदने जा रहा था। वह जैसे ही नीरज ईंट भट्टा के सामने पहुंचा घने कोहरे की वजह से उसकी बाइक गड्ढे में गिर गई। जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

राहगीरों ने मुनेश राजपूत के मार्ग दुर्घटना में मरने की सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पाकर कायमगंज की उपनिरीक्षक सुधा पाल भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने जांच पड़ताल कर शव अपने कब्जे में ले लिया है।

उपनिरीक्षक सुधा पाल का कहना है कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना हुई है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मृतक के पिता सोनेलाल ने बताया कि उनका बेटा प्लम्बर का कार्य करता था। वह नल का सामान खरीदने आज सुबह घर से निकला था। रास्ते में वह मार्ग दुर्घटना का शिकार हो गया।

Subscribe Now