BREAKING NEWS

logo

नाेएडा में पत्नी समेत सीआरपीएफ का जवान गिरफ्तार, 10 वर्षीय बच्ची को घरेलू काम के लिए रखने और उत्पीड़न का आरोप


नोएडा। नोएडा के थाना ईकोटेक- 3 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात सूबेदार मेजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बटालियन में तैनात एक कांस्टेबल ने बिना वरिष्ठ अधिकारियों को अनुमति के 10 वर्षीय बच्ची को अपने घर पर काम के लिए लाकर रखा। उनका आरोप है कि कांस्टेबल और उसकी पत्नी बच्ची के साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 235 बटलियन में तैनात एक सूबेदार मेजर ने बीती रात को थाना ईकोटेक-तीन में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बटालियन में तैनात तारीक अनवर नामक कांस्टेबल और उसकी पत्नी रिस्पांस खातून ने बिना वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के अपने घर पर काम करने के लिए अपने एक रिश्तेदार की 10 वर्षीय बच्ची को रखा हुआ है। उनका आरोप है कि तारीक अनवर और उनकी पत्नी बच्ची के साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Subscribe Now