BREAKING NEWS

logo

मुरादाबाद में कथित जबरन धर्मांतरण, नाबालिग से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप; पुलिस जांच में जुटी


मुरादाबाद (यूपी):  से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसमें एक दलित परिवार की महिला के कथित धर्मांतरण, नाबालिग बेटी से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

मुरादाबाद और उस परिवार के बगल में पड़ोस में जुबेर उसकी मां शबाना उसकी बहन बेबी खान मुस्कान खान और सोनी खान रहते थे । हिंदू दलित के घर में बेबी खान मुस्कान खान और सोनी खान का आना जाना लगा रहता था फिर इन तीनों लड़कियों ने उस हिंदू दलित के पत्नी का इस कदर ब्रेनवास किया उसे अपने धर्म की तरफ मोड़ दिया कि वह महिला अपने एक बेटे और एक बेटी और पति को छोड़कर मोहम्मद जुबेर के साथ चली गई।  उसके बाद जुबेर की बहनों ने और जुबेर की मां ने उस दलित महिला का इस कदर ब्रेनवॉश  किया की फिर जुबेर ने उसे दलित महिला के साथ मिलकर उसकी ही 16 साल की बेटी का तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया ।

जुबेर ने उस दलित हिंदू महिला का धर्म परिवर्तन करा दिया, उसके बाद वह पूरे परिवार को मुस्लिम बनाने की कोशिश में लग गया और उसे लड़की से कहा कि तुम भी मुस्लिम बन जाओ वरना यह वीडियो वायरल

Subscribe Now