भुड़पुरवा गांव में सोमवार शाम अपनी मां के साथ खेत से चारा लेने जा रही मूकबधिर युवती को एक ड्राइवर ने जबर्दस्ती लोडर पर बैठा लिया और फिर खैरनगर की तरफ भाग गया। युवती की मां ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही सीओ तिर्वा कुलवीर सिंह और एसपी विनोद कुमार ठठिया थाने पहुंच गए।
उन्होंने युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया। करीब 10 घण्टे में ही पुलिस ने लोडर का पता लगा लिया और उसकी लोकेशन जनखत के पास मिली। जहां पुलिस ने घेराबंदी की तो ड्राइवर ने जंगल की ओर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। ऐसे में एक गोली लोडर ड्राइवर के पैर में लग गई। जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने लोडर ड्राइवर को पकड़कर उसके कब्जे से मूकबधिर युवती को बरामद कर लिया। घायल लोडर ड्राइवर लाला (40) पुत्र बाबूराम निवासी हरियरपुर थाना सिकंदरा जिला कानपुर देहात को मंगलवार सुबह 4 बजे तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। मामले को
लेकर सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि युवती सुरक्षित बरामद कर लिया गया है।
मति मारी गई थी मेरी
घायल लोडर ड्राइवर लाला ने बताया कि युवती को उसने देखा और दिमाग में पता नहीं क्या हुआ। उसने उसे जबरदस्ती बैठा लिया। उसने बताया कि उसकी मति मारी गई थी, जिस कारण ऐसी वारदात हो गई। ड्राइवर ने बताया कि उसे नहीं पता था कि युवती मूकबधिर है। बताया गया औरैया जिले में नमकीन फैक्ट्री से माल सप्लाई लोडर से करने जाता था। आर्डर मिलने पर सामान लादकर ड्राइवर ठठिया क्षेत्र में आया था।
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ठठिया क्षेत्र में मूकबधिर युवती को लोडर पर अपहरण कर ले जाने वाले को चंद घण्टों में पुलिस ने घेर लिया। पुलिस की जबाबी फायरिंग में गोली युवक के पैर में लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अपहृत कर ले जा रही युवती को बरामद कर लिया।













