BREAKING NEWS

logo

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चलती बस में लगी आग


-पानीपत से बिहार जा रही थी बस

कन्नौज । उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर देर रात एक चलती बस में आग लग गई। यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 192 पर फगुआ कट के पास हुआ। बस पानीपत से बिहार जा रही थी। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही तिर्वा सीओ कुलवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक पूरी बस धू-धू कर जल गई। घटना मंगलवार रात लगभग 11 बजे की है। हादसे के समय बस में बच्चों समेत करीब 50 लोग सवार थे। यात्रियों ने बताया कि बस के आगे के हिस्से में अचानक से धुआं उठने लगा। जिससे बस में सवार लोगों को घुटन सी होने लगी और चीख पुकार मच गई। तत्काल ड्राइवर को बस रोकने को कहा। बस रुकते ही सभी सवारियां नीचे उतर गईं।

इसके बाद बस आग की लपटों में घिर गई और देखते ही देखते पूरी बस खाक हो गई। मामले को लेकर सीओ कुलवीर सिंह ने बताया कि आग का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। बस को रास्ते से हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया है। बस में सवार सभी यात्रियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया।

Subscribe Now