डंपर ने मारी डिजायर कार को टक्कर, चार गंभीर घायल,घाघरा पुल पर लगा लंबा जाम
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात लखनऊ-बहराइच हाइवे पर संजय सेतु पुल के पास गोंडा की ओर से आ रहे एक डंपर ने सामने से आ रही डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान रिजवान पुत्र वाकर (28 वर्ष), मोहम्मद पुत्र स्व. सदरुल इस्लाम (76 वर्ष), मेहर इस्लाम पत्नी महमुदुल इस्लाम (सहादतगंज, लखनऊ) और इमराना वाकर पत्नी वाकर (57 वर्ष) (कश्मीरी मोहल्ला, चौक, लखनऊ) के रूप में हुई है।
ये सभी लखनऊ से जरवल कस्बा में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कार जैसे ही दुर्गापुर मोड़ के पास पहुंची, गोंडा की ओर से आ रहे डंपर ने उसे सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रामनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं और उनका उपचार जारी है।दुर्घटना के बाद नेपाल जाने वाली सड़क लगभग चार घंटे तक बाधित रही। इसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया तब जाकर यातायात बहाल हों सका।












