स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के बाद उप मुख्यमंत्री पीलीभीत बाईपास रोड स्थित शक्तिनगर कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय फरीदपुर विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत विधायक को सादगी और जनसेवा का प्रतीक बताते हुए उनके निधन को क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इस दौरान उन्होंने परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उप मुख्यमंत्री ने विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूरे दौरे के दौरान प्रशासनिक अमला सतर्क रहा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिलना सरकार की प्राथमिकता : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
बरेली। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के गुरुवार को बरेली पहुंचने पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और राजनीतिक हलकों में हलचल देखने को मिली। दोपहर करीब डेढ़ बजे एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने सीधे इज्जतनगर क्षेत्र के पीरबहोड़ा स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रुख किया। यहां उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण काउंटर और जांच कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। मरीजों से संवाद कर इलाज और सुविधाओं की वास्तविक स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान कुछ व्यवस्थाओं में कमी मिलने पर उप मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिलना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।












