अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे सूरजबली तिवारी मजरे पूरब गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में युवक का शव दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच तथा आवश्यक कार्यवाही कीद्ध
मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे सूर्जबली तिवारी मजरे पूरबगांव निवासी विपिन पांडेय (32) पुत्र कपिल देव पांडेय पिछले तीन दिनों से गायब था। जिनकी लाश ग्रामीणों द्वारा आज मृतक के घर से लगभग 100 मीटर दूरी पर स्थित कुएं में देखी गई। कुएँ में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप गया। ग्रामीण की सूचना पर तत्काल मुंशीगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को कुएं से निकलवाते हुए कार्यवाही में की।
मुंशीगंज कोतवाली के प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि लाश को कुएं से निकलवा कर कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। फिलहाल पुलिस विपिन के साथ हुई घटना के संबंध में जांच कर रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिली नवयुवक की लाश












