मीरजापुर। राजगढ़ पुलिस ने पैसे के गबन के एक चौंकाने वाले मामले का शनिवार को खुलासा करते हुए उसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जो खुद वादी बनकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था।
नेवढ़िया कम्हरी निवासी राम आसरे सरोज ने 13 जनवरी को चखुरिया स्थित देशी शराब की दुकान से शराब व नकदी चोरी होने की लिखित तहरीर थाना राजगढ़ में दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार राय ने कार्रवाई करते हुए मुकदमे में प्रकाश में आए आरोपित रामआसरे सरोज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि शराब की बिक्री से प्राप्त रकम का उसने खुद गबन कर लिया था। इस गबन को छिपाने के लिए उसने दुकान में चोरी की झूठी घटना रचकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया गया।













