BREAKING NEWS

logo

अपहरण केस में आरोपित सपा नेता गिरफ्तार, अपहृत युवती बरामद


उरई। कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपित समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रिजवान मंसूरी उर्फ 'छोटू टाइगर' को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहृत युवती को भी सुरक्षित बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण कराया है।

कोंच के सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपित रिजवान मंसूरी सपा की मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष के पद पर रहे हैं। उन पर एक साथी के साथ मिलकर युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। मामला सामने आने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए रिजवान को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। बीते दिनों हिंदू संगठनों और पीड़ित परिवार के बढ़ते आक्रोश के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपित नेता को गिरफ्तार किया। युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और उसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।-

Subscribe Now