BREAKING NEWS

logo

बरेली में फिर बुलडोजर गरजा : कॉलोनाइज़र के अवैध साम्राज्य पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी


बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रसूख के सहारे खड़ी की गई कॉलोनाइज़र मोहम्मद आरिफ की अकूत संपत्ति प्रशासनिक कार्रवाई की भेंट चढ़ रही है। अवैध निर्माण पर सख्ती दिखाते हुए बीडीए की टीम ने दूसरे दिन भी पीलीभीत बाईपास स्थित शोरूम पर बुलडोजर चलाया। शनिवार को जगतपुर स्थित दो मंजिला मार्केट को जमींदोज करने के बाद आज रविवार सुबह करीब 10:30 बजे टीम दोबारा मौके पर पहुंची और शोरूम को गिराने की प्रक्रिया तेज कर दी।

फ्लोरा गार्डन के पास बना यह विशाल शोरूम शनिवार दोपहर से ही कार्रवाई के दायरे में था, लेकिन मजबूत संरचना और जटिल अंदरूनी डिज़ाइन के कारण देर रात तक भी ढहाया नहीं जा सका। अंधेरा और सुरक्षा कारणों से ऑपरेशन रोकना पड़ा, मगर पूरी रात पुलिस ने परिसर को घेर कर रखा। रविवार को जैसे ही जेसीबी ने दोबारा प्रहार किया, पूरा इलाका धमक से गूंज उठा। मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात रही और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव खुद निगरानी करते दिखे।

बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन के अनुसार आरिफ ने बिना किसी मानचित्र स्वीकृति के जगतपुर मार्केट और बाईपास पर शोरूम खड़ा किया था। दुकानदारों का आरोप है कि सीलिंग के दौरान उन्हें सामान निकालने तक नहीं दिया गया। आरिफ ने तीन साल पहले दुकानें 30-30 लाख रुपये में बेची थीं और बचे हिस्से किराये पर चल रहे थे। प्रशासन ने साफ किया कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान अब बिना रुकावट जारी रहेगा।

Subscribe Now