BREAKING NEWS

logo

शराब के नशे में चूल्हे पर बीड़ी जलाने को लेकर मां के साथ बहस, कुएं में कद कर दी जान


झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में मोहन सिंह गहलोत (36) कुएं में कूद कर जान दे दी। शराब के नशे में धुत वह गैस चूल्हे पर बीड़ी जलाने पहुंचा था, मां ने मना किया तो भड़क गया। नाराज युवक कुएं में कूद गया। नवाबाद व सदर बाजार थाने की पुलिस ने करीब 2 घंटे बाद शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक मोहन सिंह गहलोत (36) के भाई भवानी सिंह ने बताया कि वह डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था। उसे रोजाना शराब पीने की लत थी। झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के गणेश मड़िया मोहल्ले में परिवार के साथ रहता था। भवानी सिंह ने बताया कि वह लोग कुल पांच भाई हैं। इनमें श्याम सिंह, कुंदन, नीरज, मोहन सिंह उर्फ मोनू और दो बहनें ममता और रंजीता हैं। तीन भाई और दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मोहन शराब का आदी था। गुरुवार रात लगभग 10 बजे वह रोजाना से ज्यादा शराब पीकर घर आया। घर में हंगामा करने लगा। तब मां और भाइयों ने उसे डांटकर घर में बैठा दिया। कुछ देर बाद वह उठा और गैस से बीड़ी जलाने लगा।

इसके लिए उसको मना किया तो वह और झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते वह बाहर की तरफ भागा और इससे पहले कि उसको पकड़ पाते उसने दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी और मरने की बात कहता हुआ घर से भाग गया। कुएं के पास आग ताप रहे मोहल्ले वासियों ने उसको कुएं में कूदते हुए देखा और उनको घर आकर बताया कि मोनू जय बजरंग बली बोलकर कुएं में कूद गया। कुछ ही देर में काफी लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

सीमा क्षेत्र का भ्रम

सूचना मिलने के बाद थाना नवाबाद व सदर बाजार दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कुछ देर तक दोनों थानों की सीमा क्षेत्र का भ्रम बना रहा। बाद में स्पष्ट हो सका कि सीमा क्षेत्र सदर बाजार क्षेत्र का था।

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि 112 पर युवक के कुएं में कूदने की सूचना मिली थी। इस पर सदर बाजार और नवाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Subscribe Now