सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने मंगलवार को बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि कंबोडिया की रहने वाली महिला अपने पति के साथ उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए आई थीं। बीती रात सोमवार काे महिला अपने पति के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या आई एक्स-1618 से दिल्ली जा रही थी। इस दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने रूटीन बैगेज चेकिंग के दौरान महिला के होल्ड बैगेज से सैटेलाइट फोन बरामद किया है। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंची।
थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद सैटेलाइट फोन ले जाना प्रतिबंधित है। पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से महिला और उसके पति से पूछताछ कर रही हैं कि यह फोन उसे कहां से मिला और क्या इसे कानूनी रूप से लाया गया था।
अमाैसी एयरपाेर्ट पर कंबोडियाई महिला यात्री से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन बरामद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमाैसी एयरपाेर्ट) पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सोमवार देर रात को लखनऊ से दिल्ली जा रही एक कंबोडियाई महिला यात्री के पास से प्रतिबंधित 'मोटोरोला सैटेलाइट फोन' बरामद किया गया है।












