हरिद्वार। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार काे मौसम ने भी करवट ले ली है। जिसके चलते तीर्थनगरी हरिद्वार में वर्षा हुई। रिमझिम वर्षा के कारण तीन दिनों से खिली धूप के कारण मौसम में आयी गर्मी के बाद पुनः ठंड़ लौट आयी है। बारिश के कारण जहां सर्दी का प्रकोप बढ़ा वहीं बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। सुबह से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। दिन भी रिमझिम बारिश के कारण मौसम सर्द हो गया। वहीं बारिश के कारण जहां किसानों के चेहरे खिल उठे वहीं पतंगबाजी के शौकीनों को मायूसी हाथ लगी। बसंत पंचमी पर तीर्थनगरी में जमकर पतंगबाजी होती है। बारिश के कारण पजंगबाजी के शौकीनों को मायूसी हाथ लगी।
सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। बारिश और ठंड बढ़ने के कारण लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आए। तापमान में आई गिरावट से ठंड का अहसास साफ तौर पर महसूस किया गया। अधिकतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश न होने के कारण काश्तकारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। सूखी ठंड के चलते सर्दी-जुकाम, त्वचा रोग और सांस संबंधी बीमारियों के मामले भी बढ़े हैं। ऐसे में बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है। शहर से देहात तक बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के कारण सड़कों पर चहल पहल काफी कम नजर आयी।
खिली धूप के बाद बारिश से लौटी ठंड़, किसानों के चेहरे खिले












