BREAKING NEWS

logo

कुंड बैराज से 8 जनवरी को छोड़ा जाएगा पानी


रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के सिंगोली-भटवारी जल विद्युत परियोजना के बैराज स्थित कुंड से 8 जनवरी (गुरुवार) को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पानी छोड़ा जाएगा। परियोजना प्रबंधन के अनुसार बैराज पर लगे रेडियल गेटों के रखरखाव और सिल्ट फ्लशिंग के कार्य के लिए पानी छाेड़ा जाएगा।

सिंगोली-भटवारी जल विद्युत परियोजना के बैराज कुंड प्रबंधन के अनुसार पानी छोड़े जाने के कारण मंदाकिनी नदी का जलस्तर और प्रवाह बढ़ने की संभावना है। इसे देखते हुए परियोजना प्रबंधन ने नदी के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान स्वयं या अपने मवेशियों को नदी की ओर न ले जाएं। इसके अलावा नदी क्षेत्र में खनन कार्य कर रही संस्थाओं और व्यक्तियों को भी गुरुवार काे सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपनी मशीनों और पशुओं को नदी क्षेत्र से दूर रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रबंधन ने लोगों से सतर्कता बरतने और सहयोग करने की अपील की है।

Subscribe Now