BREAKING NEWS

logo

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल


उधमसिंह नगर। जनपद की गदरपुर पुलिस टीम के साथ बुधवार रात्रि 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश गुरबाज सिंह मोनू की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश को पैर में गोली लगने घायल हो गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रात्रि को गूलरभोज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस को वांछित और फरार अपराधी गुरबाज सिंह दिखाई दिया। पुलिस ने गुरबाज को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में मानू के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर गदरपुर,बाजपुर, दिनेशपुर,नानकमत्ता के अलावा उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में 17 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज है। बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

Subscribe Now