देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने आज फिर करवट ली है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश व बर्फबारी के एक बार फिर आसार बन गए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) व मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
एनडीएमए के अनुसार उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के सभी जिलों में मंगलवार को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश व बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए देहरादून, अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 1 फरवरी तक बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी। 30 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। 31 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव विनोद सुमन ने सभी जिलों को सतर्क रहने और सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी जिलों की लगातार निगरानी कर रहे हैं और सभी जिले बारिश और बर्फबारी की सूचना राज्य आपदा प्राधिकरण को निरंतर उपलब्ध करवाएंगे।
उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदली करवट, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी












