BREAKING NEWS

logo

उत्तराखंड में सिविल जज बने हरिद्वार के तीन वकील



हरिद्वार,। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सिविल जज परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुल 16 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें से तीन हरिद्वार के लॉ ग्रेजुएट हैं। इनमें हरिद्वार के ज्वालापुर की अनुभूति गोयल हैं जबकि रुड़की के मोहम्मद वासिक और हरिद्वार जिला कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट आकाश कुमार शामिल हैं।

मोहम्मद वासिक ने 2021 में आईपीएस रुड़की लॉ कॉलेज से एलएलएम किया है। इसके बाद उन्होंने उत्तराखण्ड में एपीओ परीक्षा पास की जिसके बाद वो पौड़ी में बतौर अभियोजन अधिकारी तैनात हैं। मोहम्मद वासिक का ये दूसरा प्रयास था। अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की।

हरिद्वार के रहने वाले आकाश कुमार ने अपने तीसरे प्रयास में बाजी मारी। इससे पहले वो दो प्रयासों में साक्षात्कार तक पहुंचे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अंत में सफलता मिली। फिलहाल वह हरिद्वार कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे।

Subscribe Now