हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह कांस्टेबल विकास, रेलवे पुलिस ने लक्सर कोतवाली को शूगर मिल के पास रेलवे पटरी किनारे एक व्यक्ति के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि मौके पर लगभग 40 से 45 वर्ष के एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों एवं राहगीरों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद बाजार चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने शव का पंचायतनामा भर कर शव को मोर्चरी भेजा।
वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार ने बताया कि अज्ञात पुरुष के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की मोर्चरी भेज दिया गया है। शव को पहचान के लिए 72 घंटे सुरक्षित रखा गया है। मामले की जांच की जा रही है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी












