BREAKING NEWS

logo

चंडीघाट के नए पुल पर कल से शुरू होगी आवाजाही, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन


हरिद्वार। चंडीघाट चौक पर नीलधारा के ऊपर बने नए पुल पर आठ जुलाई से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। कांवड़ मेले से पहले लोगों की आवाजाही के लिए पुल को खोल दिया जाएगा।

आठ जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित हरिद्वार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कांवड़ मेले से पूर्व नए पुल पर वाहनों की आवाजाही का शुभारंभ करेंगे। नए पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद चंडीघाट चौक पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण नजीबाबाद ने चंडीघाट नए पुल का निर्माण काम पूरा कर लिया है। पुल का जरूरी रोड सेफ्टी ऑडिट और टेस्टिंग का काम भी पूरा हो चुका है। पहले चरण में नए पुल से हल्के वाहनों का संचालन शुरू होगा। दूसरे चरण में पुल से भारी वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी।

चंडीघाट चौक पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए। पुराने पुल के पास करीब 1150 मीटर लंबे नए पुल का निर्माण किया गया है।

विदित हो कि चंडीघाट चौक पर बना पुल हरिद्वार को उत्तर प्रदेश, गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र से जोड़ता है। चंडीघाट से नजीबाबाद उत्तर प्रदेश तक करीब 80 किलोमीटर के हाइवे का निर्माण काम एनएचएआई नजीबाबाद कर रहा है। कांवड़ यात्रा के दौरान भारी संख्या में शिवभक्त कांवड़िए चंडीघाट पुल से होकर आवाजाही करते है। नए पुल पर आवाजाही शुरू होने के बाद कांवड़ मेले में ट्रैफिक प्रबंधन करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही उत्तरी हरिद्वार में जरूरी सामान की सप्लाई भी हो सकेगी।

Subscribe Now