कहा कि बीते 12 वर्षों में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने शिक्षा, शोध और प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसके चलते यह देश के अग्रणी संस्थानों में शामिल हो चुकी है। उन्होंने जानकारी दी कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से मेधावी छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। कुल 250 करोड़ के बजट में से 200 करोड़ मोहाली कैंपस और 50 करोड़ लखनऊ कैंपस के लिए निर्धारित किए गए हैं।
कहा कि वर्तमान सत्र में उत्तराखंड के 1,642 छात्र पहले से ही इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा रहे हैं। प्लेसमेंट के मोर्चे पर भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवंबर माह तक ही 6,477 जॉब ऑफर्स प्राप्त हो चुके हैं।
खेलों के क्षेत्र में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का दबदबा लगातार बना हुआ है। यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का खिताब लगातार दूसरी बार अपने नाम किया है। भारतीय क्रिकेटर अर्शदीप सिंह, कबड्डी स्टार पवन सहरावत और ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी संजय जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस संस्थान के पूर्व छात्र रह चुके हैं।
शोध और रैंकिंग के क्षेत्र में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अग्रणी बनी हुई है। विश्वविद्यालय को नैक से ए़ ग्रेड प्राप्त है और यह क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत संस्थानों में शामिल है। अब तक यूनिवर्सिटी द्वारा 5,519 पेटेंट फाइल किए जा चुके हैं और 20,000 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए गए हैं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की यह उपलब्धियां न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा और बेहतर भविष्य के नए अवसर खोल रही हैं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 250 करोड़ के स्कालरशिप बजट की घोषणा की
हरिद्वार। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रो. डॉ. आर.एस. बावा ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा 250 करोड़ रुपये की 100 प्रतिशत तक स्कालरशिप मेधावी छात्र-छात्राओं को देने की पहल आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से की गई है।












