logo

दो मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, बाइक व छीना गया मोबाइल बरामद


हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने दो मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार करते हुए उनसे छीना गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक 17 अक्टूबर को शिवम कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी बावनपुरा जिला बिजनौर हाल पता मीनाक्षीपुरम थाना सिडकुल, हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर मीनाक्षीपुरम गेट सिडकुल के पास से अज्ञात बाइक सवार तीन व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाइल छीनकर भाग जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने घटना के चौबीस घंटों के भीतर ही दवा चौक पर चेकिंग के दौरान दो आरोपितों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के पास से छीना गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

आरोपितों के नाम पते धर्मेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम जड़ौदा पांडा थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक रावली महदूद व सागर पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम शिवपुरी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक रावली महदूद थाना सिडकुल रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Subscribe Now