हरिद्वार। थाना पथरी क्षेत्र से लापता हुए चार नाबालिग बच्चों को पथरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए अंबाला कैंट से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चों के सुरक्षित मिलने से जहां परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है।
जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को शहजाद पुत्र मंजूर निवासी ग्राम अलावलपुर, थाना पथरी ने थाने में तहरीर दी कि उनका 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र अपने तीन अन्य नाबालिग साथियों के साथ बिना बताए घर से चला गया है। काफी तलाश के बाद भी जब बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू की।
चारों बच्चों के नाबालिग होने और किसी के पास मोबाइल फोन न होने के चलते मामला बेहद संवेदनशील था। पुलिस ने बिना समय गंवाए अलग-अलग टीमें गठित कीं और सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए मैनुअल पुलिसिंग के जरिए लगातार सुराग जुटाए।
जांच में खुलासा हुआ कि चारों बच्चे अलावलपुर स्थित एक मदरसे में साथ पढ़ते थे। पढ़ाई में मन न लगने के कारण वे बिना बताए ऐथल रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर निकल गए। तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस की और अंबाला कैंट से सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि पढ़ाई में मन न लगने के कारण वे घर से निकल गए थे।










.jpg)


