हरिद्वार। पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने के आरोपित को घटनों के 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी को जनपद की बुग्गवाला थाना क्षेत्र के रसूलपुर टोंगिया निवासी पीड़ित के पिता ने आरोपित प्रताप निवासी रसूलपुर टोंगिया के खिलाफ अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 17 वर्ष को बहला फुसालकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपित को उक्त थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के बाद मुकदमें में पोक्सो की बढ़ोतरी की है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।













