BREAKING NEWS

logo

खनन से भरे खड़े ट्रेलर से टकराई कार, दादा-पोता गंभीर घायल


हरिद्वार। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेगम पुल से आगे ऊद गांव के रास्ते के पास खनन से भरे एक खड़े ट्रेलर से अल्टो कार टकरा गई, हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। जिसमें दादा-पोता गंभीर से घायल हो गए। घटना आज सुबह की है।

हादसे में घायल व्यक्तियों की पहचान विनोद उम्र 20 वर्ष पुत्र शिवपुरी, निवासी जगजीतपुर शिवपुरी एवं रफल उम्र 72 वर्ष पुत्र राजाराम, निवासी दाबकी कला के रूप में हुई है। दोनों आपस में दादा-पोता बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों ने शिवपुरी जगजीतपुर में मकान बनाया हुआ है, जबकि उनका मूल निवास दाबकी कला है।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9 बजे दोनों जगजीतपुर स्थित अपने मकान से दाबकी कला जा रहे थे। इसी दौरान लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर खनन से भरे उस ट्रेलर से उनकी बाइक टकरा गई, जो तकनीकी खराबी के चलते देर रात से ही सड़क किनारे खड़ा था।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल लक्सर सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Subscribe Now