BREAKING NEWS

logo

नैनीताल जिले में कैंची धाम के पास खाई में गिरी स्काॅर्पियाे, तीन की मौत व छह घायल


देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भवाली से आगे अल्मोड़ा मार्ग पर कैंची धाम के पास गुरुवार सुबह एक

कार अनियंत्रित हाेकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में तीन लाेगाें की माैत हुई है और छह अन्य घायल हुए हैं। यह लोग बरेली से कैंची धाम दर्शन के लिए जा रहे थे।

नैनीताल के आपदा प्रबंधन केंद्र से एसडीकआरएफ को सूचना मिली कि भवाली से आगे अल्मोड़ा मार्ग पर सुबह करीब 9:46 बजे स्कॉर्पियो कार खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर भावना बिष्ट के नेतृत्व में टीम आवश्यक उपकरणों के साथ बचाव टीम माैके पर पहुंची। कार में नौ लोग सवार थे। एसडीकआरएफ के जवानाें ने खाई से सभी काे निकाला और अस्पतालपहुंचाया। अस्पताल में डाॅक्टराें ने तीन लाेगाें काे मृत घाेषित कर दिया। छह घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतकाें की पहचान गंगा देवी पुत्री भूप राम (56 वर्ष), बृजेश कुमारी पत्नी राहुल पटेल (26 वर्ष) और नैनस्ती गंगवार पुत्र जयपाल सिंह (24 वर्ष) के रूप में हुई। यह सभी बरेली के निवासी हैं। इसके अलावा घायलाें की पहचान ऋषि पटेल पुत्र राहुल पटेल (7 वर्ष), स्वाति पुत्री राम (20 वर्ष) अक्षय पुत्र, उमेंद्र सिंह (20 वर्ष), ज्योति पत्नी करन (25 वर्ष), करन पुत्र जितेंद्र(25 वर्ष), राहुल पटेल पुत्र भूपराम(35 वर्ष) के रूप में हुई है।

Subscribe Now