देहरादून,। आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा
शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी
सेवायें के आदेश के अनुपालन में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से
पूर्व आयोजित अभ्यास कार्यक्रम के अन्तर्गत बुद्धा टेम्पल प्रांगण में
योगाभ्यास किया गया।
कार्यक्रम जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी
अधिकारी, देहरादून डॉ. जी. सी. जंगपांगी के नेतृत्व एवं मुख्य प्रशासनिक
अधिकारी डी सी बुडलाकोटी की निगरानी में किया गया। आई टी सेल प्रभारी डॉ.
डी. सी. पसबोला ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ नवीन जोशी एवं डॉ दीपा चुग
द्वारा योग अनुदेशकों को निर्देशित करते हुए योगाभ्यास करवाया गया।
इस
कार्यक्रम के सुचारू रुप से संचालन में डॉ एच एम त्रिपाठी, डॉ दीपांकर
बिष्ट, डॉ हर्ष धामी, डॉ के एन भटृ, डॉ अंकिता, डॉ सरिता, डॉ अर्चना, डॉ
विनीता, डॉ आर के भटृ, डॉ रत्ना, डॉ रंजीता, डॉ सरोज, डॉ रेखा त्रिपाठी
इत्यादि चिकित्सा अधिकारियों, एवं अखिलेश उनियाल फार्मासिस्ट एवं योग
अनुदेशकों एवं एन के तिवारी, कमरपाल आदि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का
महत्वपूर्ण योगदान रहा।