देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत जिले के सुखीढांग क्षेत्र में बीते देर रात्रि एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोग घायल हो गए। एसडीआरएफ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि 12:30 बजे सुखीढांग के पास एक महिंद्रा एसयूवी-700 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट टनकपुर से उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायलों को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला। वाहन में कुल सात लोग सवार थे। हादसे के बाद पांच यात्री स्वयं खाई से बाहर निकलकर सड़क तक पहुंचने में सफल रहे, जिन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। वहीं, वाहन में फंसे एक पुरुष और एक महिला को हल्की चोटें आईं। इसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।













