उत्तरकाशी। भटवाडी़ ब्लॉक के ग्राम सिल्ला में एक गौशाला में आगजनी से 6 पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई।
राजस्व उप निरीक्षक भेलाटिपरी बताया कि शुक्रवार को तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत ग्राम सिल्ला मे शैलेन्द्र पुत्र मंगल सिंह की छानी मे प्रातः समय लगभग 08:40 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। अग्निकाण्ड से एक भैंस तीन बैल, एक गाय, एक गाय का बछड़ा कुल- 6 पशुओं की जलने से मृत्यु व एक गौशाला जलकर राख हो गई।













