जानकारी के मुताबिक आज दोपहर के समय टैंट के गोदाम में अचानक आग लग गयी। आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। आग की सूचना तत्काल दमकल को दी गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की तीन टीमें आग बुझाने में लगी। बावजूद इसके आग की भयावहता बढ़ती गयी। आग की भयावहता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि धूंए का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखायी दिया। दमकल की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। आग के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है।
टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी दमकल की टीमें
हरिद्वार। बुधवार को बैरागी कैंप स्थित टेंट हाऊस में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भंयकर थी की दूर तक धूंए का गुब्बार उठता दियाखी दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीमेें आग पर काबू पाने में जुटी हैं। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।












