BREAKING NEWS

logo

नैनीताल के हनुमानगढ़ी में कार दुर्घटना, पांच घायल


नैनीताल।उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नुमानगढ़ी के पास एक स्विफ्ट कार मंगलवार शाम अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर सभी घायलों को रस्सियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायकों की हालत स्थिर बताई गई है।

सूचना मिलते ही आपदा कंट्रोल कक्ष नैनीताल के निर्देश पर उप निरीक्षक भावना बिष्ट के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। चील चक्कर मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त स्विफ्ट कार (संख्या यूपी-16 एएल-0982) में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश से नैनीताल घूमने आ रहे थे।

दुर्घटना स्थल दुर्गम होने के बावजूद एसडीआरएफ, फायर सर्विस, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने त्वरित एवं साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाया। रस्सियों की मदद से खाई में फंसे सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

घायलों की पहचान रामपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी तेजेंद्र सिंह (26), करनदीप (21), विक्रमजीत (21), अकबाल सिंह (27) और हिमांशु (20) के रूप में हुई है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

Subscribe Now