logo

यमुनोत्री हाईवे पर नौगांव में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल


उत्तरकाशी,।यमुनोत्री पर नौगांव के पास जरड़ा खड्ड के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक समेत 2 लो घायल हो गये। सूचना पर पहुंची नौगांव पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर जाकर दोनों का रेस्क्यू किया गया। घायल चालक उपचार हेतु विकासनगर चला गया है।

वहीं थानाध्यक्ष पुरोला दीपक कठैत से बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा से नौगांव आ रहा ट्रक जरडा खड्ड के पास दूसरी गाड़ी को पास देते समय अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे यमुना नदी से ऊपर खेतों में जा गिर गया। ट्रक में चालक सहित 2 लोग सवार थे। जिसकी सूचना कॉलर द्वारा नौगांव पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची नौगांव पुलिस और एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों का रेस्क्यू किया गया।दुर्घटना में ट्रक सवारों को हल्की चोटें आई है।

चालक जब्बार (42) पुत्र एजाज और रिहान (17) पुत्र जब्बार निवासी ग्राम सिनायका थाना जनकपुर जनपद सहारनपुर (यूपी)। दोनों स्वयं इलाज हेतु विकासनगर चले गए है।

Subscribe Now