शनिवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में समीक्षा बैठक में मकवाना ने मैन्युअल स्कैवेंजर्स की शून्य रिपोर्ट भेजने पर नाराजगी जताई और कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री धामी सफाई कर्मियों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं, जिन पर विभागों को गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने आउटसोर्स कर्मचारियों के बीमा, आयुष्मान कार्ड और स्थायी कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड जल्द बनाएं जाने को भी कहा। उन्होंने नगरपालिकाओं में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करने को कहा। स्वच्छता कर्मियों को पांच सौ रुपये दैनिक वेतन एक माह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में गोपेश्वर के नगर पालिकाध्यक्ष संदीप रावत, राष्ट्रीय वाल्मिकी क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री जयपाल सिंह टांक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता, तथा नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी आदि मौजूद रहे।
बिना तैयारी बैठक में पहुंचे अधिकारियों को फटकार,एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

गोपेश्वर। उत्तराखंड राज्य सफाइ कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने विभागीय समीक्षा बैठक में बिना तैयारी के पहुंचे अधिकारियों को फटकार लगाते हुए गैरहाजिर अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश सीडीओ को दिए।