BREAKING NEWS

logo

2474 महिला कार्मिकों सहित 7747 का चुनाव के लिए रेंडमाइजेशन


नैनीताल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की दिशा में बुधवार को नैनीताल में कार्मिकों के चयन के लिये प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। यह प्रक्रिया जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्ररेट स्थित वीडियो संवाद कक्ष में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर में पूर्व से फीड किए गए आंकड़ों के आधार पर की गयी।

इस संबंध में जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि जिले में निर्वाचन कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु मतदान पार्टियों का गठन किया गया है। प्रत्येक मतदान पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी व चार मतदान अधिकारी शामिल रहेंगे। प्रथम रेंडमाइजेशन के तहत कुल 1047 मतदान पार्टियां बनाई गई हैं, जिनमें 23 प्रतिशत रिजर्व पार्टी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले से 7747 कार्मिकों का विवरण सॉफ्टवेयर में फीड किया गया, जिनमें 2474 महिला कार्मिक भी सम्मिलित थीं।

वहीं मतदान प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए कुल 5235 कार्मिकों की आवश्यकता चिन्हित की गई है, जिनमें 697 महिला कार्मिक द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में कार्य करेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन के अंतर्गत मतदान पार्टियों को विकासखंडों से संबद्ध किया जाएगा, जबकि तृतीय रेंडमाइजेशन में बूथों का आवंटन किया जाएगा।

इस अवसर पर एडीएमअपर शैलेंद्र नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीपी जायसवाल व जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Subscribe Now