BREAKING NEWS

logo

रेलवे बोर्ड की परीक्षा में एप के सहारे नकल में एक गिरफ्तार


देहरादून। भारतीय रेलवे बोर्ड की केंद्रीय ऑनलाइन परीक्षा के दाैरान नकल करने के प्रयास में एक परीक्षार्थी काे गिरफ्तारकिया गया है। कोतवाली पटेलनगर में 2 दिसंबर काे परीक्षार्थी के खिलाफ लोक परीक्षा अनुचित साधन निवारण अधिनियम 2024 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

मंगलवार को आईकैट सोल्यूशन परीक्षा केन्द्र सहारनपुर रोड, पटेलनगर में भारतीय रेलवे बोर्ड की केंद्रीय ऑनलाइन परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर एक युवक के पास से एक पर्ची बरामद हुई थी। इस पर वेन्यू कमांडिंग ऑफिसर यशवीर ने हरियाणा के अचीना चरखी दादरी, निवासी अभ्यर्थी विवेक पुत्र साधुराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने अथ्यर्थी काे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपित ने बताया कि परीक्षा में पास कराने के लिए हरियाणा में एक शर्मा नाम के एक व्यक्ति से उसकी चार लाख रूपये में बात हुई थी। शर्मा ने परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्र के पास तीन व्यक्तियों की पहचान बताते हुए उनसे मिलने के लिये कहा गया था। परीक्षा से पूर्व आराेपित ने उन लाेगाें से मुलाकात की और उनके कहने पर ही आराेपित ने अपने मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कराया था। आराेपित के अनुसार उन लाेगाें ने परीक्षा से सम्बन्धित उत्तर उसे एक पर्ची पर लिख कर दिये थे, जिसे वह अपनी जैकेट के आस्तीन में छिपाकर अन्दर ले गया था।

पूछताछ में किसी संगठित गैंग का सम्मिलित होना व नकल के लिए प्राइवेट मैसेन्जर एप का प्रयोग किया जाने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस पूरे मामले की गहनता से विवेचना कर रही है।

Subscribe Now