BREAKING NEWS

logo

एसओजी-पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तस्कर फरार


चंपावत चम्पावत जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार काे एसओजी और थाना पाटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से 820 ग्राम अवैध चरस बरामद की। हालांकि, तस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में गरसाड़ी से आगे गर्सलेख प्राइमरी स्कूल के पास की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल (एच आर 72E/3303) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से तस्कर की जैकेट, टोपी और मोटरसाइकिल जब्त की। जैकेट की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक पीले थैले में रखी 820 ग्राम अवैध चरस मिली। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना पाटी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल राजकुमार और हेड कांस्टेबल रमेश नाथ शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान सख्ती से जारी रहेगा।

Subscribe Now