BREAKING NEWS

logo

एमआरआई सुविधा की सौगात, डीएम ने किया क्रिटिकल केयर यूनिट का निरीक्षण


चंपावत।चम्पावत जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। जिला अस्पताल में 50 बिस्तरों वाली अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण जारी है, जिसके साथ एमआरआई सुविधा भी स्थापित की जाएगी। इस पहल से गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार के लिए मरीजों को अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट का निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने विशेष रूप से एमआरआई कक्ष का अवलोकन करते हुए मशीन की स्थापना को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुरक्षित और तकनीकी मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि एमआरआई जैसी अत्याधुनिक मशीन की स्थापना विशेषज्ञों की निगरानी में ही की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी बाधा उत्पन्न न हो।

लगभग 2022.90 लाख रुपये की लागत से तैयार हो रही इस परियोजना में 4 आइसोलेशन वार्ड, 2 आईसीयू वार्ड, 2 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, एमआरआई कक्ष और एक्स-रे कक्ष सहित उन्नत चिकित्सकीय सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

एमआरआई सुविधा के शुरू होने से गंभीर न्यूरोलॉजिकल, ऑर्थोपेडिक और अन्य जटिल बीमारियों की जांच जनपद स्तर पर ही संभव हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि क्रिटिकल केयर यूनिट में स्थापित की जा रही एमआरआई मशीन आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा सीएसआर मद से उपलब्ध कराई जा रही है।

क्रिटिकल केयर यूनिट के पूर्ण होने के बाद आपातकालीन और गंभीर रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी। इससे बड़े शहरों में रेफर किए जाने की आवश्यकता में कमी आएगी, जिससे जनपद की स्वास्थ्य अवसंरचना सशक्त होगी। निरीक्षण के दौरान ब्रिडकुल के संबंधित अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।

Subscribe Now