बीते
कुछ महीने एपल के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। दिसंबर 2023 में एपल
के शेयर सर्वाधिक स्तर पर पहुंचे थे। लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयरों में
गिरावट देखी गई। शेयरों की बिक्री के बाद भी एपल में अभी भी टिम कुक के पास
एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है उनके पास लगभग 3.3 मिलियन शेयर बचे हुए हैं।
बता दें 2021 में भी शेयर बेचे गए थे।
Apple के CEO Tim Cook ने बेचे 2 लाख शेयर, जानिए इससे कितनी हुई कमाई
