BREAKING NEWS

logo

रुकावट के लिए खेद है! जब घर में लगे होंगे बेस्ट Wifi Router तो मिलेगा हाई स्पीड डाटा, बिना रुके कर पाएंगे हर काम


जब आप फोन पर पढ़ाई कर रहे हों, चाहे सोशल मीडिया पर अपनी फेवरिट फोटो अपलोड कर रहे हों या फिर चिल मूड में अपनी कोई पसंदीदा मूवी, वेब सीरीज बिंज वॉच करते-करते एक अलग दुनिया में खो गए हों। तभी अचानक स्क्रीन पर बफरिंग दिख जाए, तो मूड खराब होना तय है। क्योंकि हाई क्वालिटी वीडियो के लिए तो अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए। ऐसा तभी होगा सब आपके पास अच्छा वाई-फाई हो।

लेकिन कई बार सिर्फ वाई-फाई लगाने से काम नहीं चलता। आमतौर पर एक साथ घर के कई सदस्य एक ही वाई-फाई के भरोसे होते हैं। इस वजह से न चाहते हुए भी अलग से राउटर इंस्टॉल करवाने की जरूरत पड़ ही जाती है। अगर आपके साथ ही ऐसी सिचुएशन है, तो बिना देर किए घर ले आएं 1000 रुपये के बजट में ये बेस्ट Computer Accessories राउटर्स और बिना रुकावट एंजॉय करें सर्फिंग से लेकर हर हाई स्पीड इंटरनेट वाले काम।


Best Wifi Router For Home: बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ मिलेगा प्राइवेसी मोड और जबरदस्त स्पीड

इस राउटर में रेंज एक्सटेंडर मोड दिया गया है, जिससे रूम के अंदर वायरलेस कवरेज का ऑप्शन मिलता है। राउटर का गेस्ट नेटवर्क फीचर आपके मेन नेटवर्क को सिक्योर रखेगा। आपके गेस्ट का डेटा अलग रखते हुए उन्हें इंटरनेट एक्सेस प्रदान करने में सक्षम होगा।

1. TP-link N300 WiFi Wireless Router-35% ऑफ

इस 300 MBPS वायरलेस राउटर को लगाने से आपको शानदार डेटा स्पीड मिलेगा। इससे हेवी फाइल डाउनलोड करने, वीडियो चैटिंग या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में दिक्कत नहीं होगी। यही नहीं, राइटर में वाइड रेंज कवरेज के लिए 3 एंटीना दिए गए हैं। छोटे और मीडियम साइज घर के लिए ये 5dBi हाई गेन एंटीना परफेक्ट हैं।

Subscribe Now