BREAKING NEWS

logo

Haier के ये साइड बाय साइड Refrigerator देंगे दमदार कूलिंग और बढ़िया स्पेस, ये रहे बजट फ्रेंडली ऑप्शन


अगर फल- सब्जी या फिर खाने- पीने की किसी भी चीज को लंबे टाइम तक फ्रेश रखना है तो यह काम बिना रेफ्रिजरेटर के नहीं हो सकता है। ऐसे में हम आपको Haier Refrigerator के बारे में बता रहे हैं, जो अपनी कूलिंग और हाई एनर्जी एफिशियंसी वाली परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। हायर ब्रांड अपने दमदार इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और बजट फ्रेंडली प्राइस के लिए जाना जाता है, जिस कारण ही ये हायर साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर भी आपके लिए बेस्ट साबित होने वाले हैं। यहां पर आपको हायर के टॉप 5 साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर के ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जो बढ़िया रेटिंग और ग्राहकों क रिव्यू के साथ आ रहे हैं।

साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर पावरफुल कूलिंग के साथ ही एक्स्ट्रा स्पेस ऑफर करते हैं, जिससे आप इन में भारी मात्रा में खाने- पीने की चीजें रख सकते हैं। वहीं हायर ब्रांड के ये साइड बाय साइड Refrigerator एनर्जी एफिशियंट परफॉर्मेंस के लिए भी जाने जाते हैं, जिससे इनके ऑपरेशन में फिजूल बिजली खर्च नहीं होता है। इनकी क्वालिटी और परफॉर्मेंस के लिए आप यहां पर ग्राहकों के रिव्यू वगैरा भी देख सकते हैं ताकि आपको इन्हें लेने में किसी तरह की कंफ्यूजन ना हो।

यहां देखें हायर Refrigerator Price, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

एक बेस्ट रेफ्रिजरेटर लेने में होने वाली कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आपको यहां पर सबसे सटीक जानकारी मिल रही है, जिसमें आप इन फ्रिज के फीचर्स से लेकर कीमत और क्वालिटी सब कुछ देखकर अपने लिए एक परफेक्ट Haier Fridge चुन सकते हैं। इन टॉप 5 हायर साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर को अमेजन के जरिए लिया जा सकता है, जिस कारण आपको मार्केट के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इन लॉन्ग लास्टिंग और पावरफुल कूलिंग परफॉर्मेंस से आप अपने खाने को लंबे टाइम तक फ्रेश रख सकते हैं।

1. Haier 531 L Inverter Frost-Free Side-by-Side Refrigerator- 39% ऑफ

यह हायर साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर की आपको ट्विन इंवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है, जिससे फ्रिज का कंप्रेसर और फैन अलग- अलग स्पीड पर भी तेजी से काम करता है। इस साइड बाय साइड Refrigerator में बड़ी फैमिली के लिए सूटेबल रहने वाली 531 लीटर की कुल क्षमता मिल रही है, जिसमें फ्रेश फूड कैपेसिटी 192 लीटर और फ्रीजर कैपेसिटी 339 लीटर रहने वाली है। इसमें एक्स्ट्रा स्पेस की जरूरत के लिए आपको नो वॉल पार्टीशन मिल जाता है।

यह हायर रेफ्रिजरेटर कॉस्ट और एनर्जी एफिशियंट रहने वाले इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है, जो आपको पावरफुल, लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस और फ्रेशनेस देने का काम करता है। वहीं इसमें लो टेंपरेचर में भी बेहतर कूलिंग देने के लिए PUF इंसुलेशन दिया गया है। इस हायर साइड बाय साइड फ्रिज में डियो फ्रेश टेक्नोलॉजी भी मिलती है। खाने को बैक्टेरिया फ्री रखने के लिए इसमें T- ABT टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका हायर Fridge Price ₹78,300 है।

Haier Fridge के स्पेसिफिकेशन

  • मॉडल नं- ‎HRB-550KG (IN)
  • ड्रॉर की संख्या- 4
  • शेल्फ टाइप- टफइंड ग्लास
  • शेल्व्स की संख्या- 5
  • डोर फंक्शन- 90° डोर ओपनिंग

Subscribe Now