पलामू।मेदिनीनगर शहर के एक दुकान में ब्रांडेड कम्पनी का नकली रिफाइंड सोयाबीन तेल बेचा जाता है। इसकी जानकारी मिलने पर कम्पनी के अधिकारी ने शनिवार को छापेमारी की। अधिकारी के पहुंचते ही दुकानदार उपेंद्र साव फरार हो गया। उपेंद्र साव का किराना दुकान बेलवाटिका में है और घर में वह नकली तेल बनाने की फैक्ट्री बना रखा है। घर से भारी मात्रा में तेल पैक करने का डब्बा और रैपर बरामद हुआ है।
महाराष्ट्र की बूंगी कंपनी गगन एक्टिव नाम से रिफाइंड सोयाबीन तेल की सप्लाई पलामू के दुकानों में करता है। इसी कम्पनी का रैपर छपवा कर उपेंद्र साव डब्बे में नकली तेल पैक कर बेचा करता है। इस संबंध में कंपनी के प्रमुख जांच कर्ता रंजीत सिंह ने एफआईआर दर्ज करने के लिए शहर थाना में आवेदन दिया है। रंजीत सिंह के मुताबिक सूचना मिली थी कि बेलवाटिका इलाके में उपेंद्र साव के द्वारा उनकी कंपनी के नाम पर नकली माल बेचा जा रहा है।
इस सूचना पर चार माह तक कारोबारी पर नजर रखी गई। इसके बाद पुलिस के साथ छापामारी की गई। प्रमुख जांच कर्ता ने बताया कि त्योहार के सीजन में दुकानदार ज्यादा से ज्यादा नकली रिफाइंड सोयाबीन तेल मार्केट में खपाने की तैयारी में था।