logo

बुधवार से दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट -2024 का आयोजन


पटना। बिहार सरकार के उद्योग विभाग के तत्वावधान में मंगलवार काे पटना के होटल मौर्या में आगामी बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का कर्टन रेजर कार्यक्रम काे लेकर बैठक हुई । बिजनेस कनेक्ट- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 19-20 दिसम्बर को पटना के ज्ञान भवन में होने वाले बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 के आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में आज जानकारी दी गयी। बिहार बिजनेस कनेक्ट- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत 2023 में हुई थी, जिसमें देश-विदेश के 600 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया था। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 एक ऐतिहासिक पहल रहा, जिसका उद्देश्‍य राज्य के औद्योगिक और उद्यमशील विकास को बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम पिछले वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में 13 एवं 14 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों, देश के प्रमुख निवेशक तथा उद्योगपतियों ने भाग लिया था। पिछले वर्ष आयोजित दो दिवसीय समि‍ट के दौरान कुल 50,530 करोड़ रुपये निवेश के 278 प्रस्‍ताव का एमओयू साइन किया गया था । जिसमें 38,000 करोड रुपये की निवेश राशि की 244 परियोजनाएं धरातल पर क्रियान्वित हो चुकी हैं। इस निवेश ने राज्य में उद्योगों के विकास को गति प्रदान किया है एवं रोजगार के अनेकों अवसर का सृजन किया है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, प्रमुख उद्योगपति, नीति-निर्माता और क्षेत्रीय विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बिहार को उद्योगों और निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करना है और आर्थिक एवं औद्योगिक विकास की क्षमता को उजागर करना है।

Subscribe Now