BREAKING NEWS

logo

चंदौली में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार लोगों का दम घुटा




चंदौली,। उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लाठ नंबर दो स्थित एक मकान में आधी रात सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मी टैंक में गिर गए। इनको बचाने के चक्कर में मकान मालिक का पुत्र भी टैंक में गिर गया। टैंक के पास मौजूद लोगों ने चारों को बाहर निकाला। इसके बाद तीन को जिला चिकित्सालय और एक को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।



पुलिस का कहना है कि यह हादसा भरतलाल जायसवाल के घर पर के सेप्टिक टैंक में हुआ। बुधवार रात लगभग 12 बजे कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत (35), कुंदन (42) और लोहा (23) टैंक की सफाई कर रहे थे। यह टैंक लगभग 12 फुट गहरा है। तीनों सफाईकर्मी आधा टैंक साफ कर चुके थे। इस दौरान तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए। और एक- एक करके टैंक में गिर गए। सफाईकर्मियों को टैंक में गिरता देख भवन स्वामी का पुत्र अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने में जुट गया। इस दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।



Subscribe Now