नवादा।नवादा जिले की हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीतू कुमारी ने शुक्रवार को विधानसभा में त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज हिसुआ में मगध विश्वविद्यालय की शाखा खोलने की मांग की है। त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ अंजनी कुमार ने इस कार्य के लिए विधायक को साधुवाद दिया है ।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी मगध विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस कॉलेज में आधा दर्जन विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के आदेश दिए हैं ।दक्षिणी बिहार में नवादा झारखंड से सटा हुआ क्षेत्र है। जिसके लिए त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय की शाखा खोलने की सारी अहर्ताएं पूरा कर रही है ।
विधायक नीतू कुमारी ने विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर अपने प्रश्न में कहा कि मगध विश्वविद्यालय की शाखा हिसुआ में खुलनी चाहिए ।ताकि देश के नौजवानों विद्यार्थियों छात्रों को 70 किलोमीटर दूर चलकर मगध विश्वविद्यालय नहीं जाना पड़े ।उन्होंने कहा कि इस इलाके में मगध विश्वविद्यालय की शाखा खोलने से व्यापक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में बढ़ोतरी की भी संभावना है।
उन्होंने जल्दी सरकार से पहल कर उनकी मांगों को मूर्त रूप देने का भी आग्रह किया। त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉक्टर अंजलि कुमार ने कहा है कि विधायक को कालेज कर्मियों द्वारा बुलाकर अभिनंदन का भी प्रस्ताव रखा गया है।
विधानसभा में गूंजा नवादा में मगध विश्वविद्यालय की शाखा खोलने की मांग
