BREAKING NEWS

logo

नक्सलियों का ट्रेनिंग सेंटर रहा बुढ़ा पहाड़ पर 30 वर्षो के बाद पहली बार बना मतदान केंद्र,मतदाताओं में खुशी की लहर


नक्सलियों का ट्रेनिंग सेंटर रहा बुढ़ा पहाड़ पर 30 वर्षो के बाद पहली बार बना मतदान केंद्र,मतदाताओं में खुशी की लहर  
रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस के वरीय अधिकारी ने बूढ़ा पहाड़ इलाके का शुक्रवार को निरीक्षण किया। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों का ट्रेनिंग सेंटर रहा बूढ़ापहाड़ पर 30 वर्षों के बाद मतदान केंद्र बनाया गया है।  पहली बार इलाके के ग्रामीण वोट देने के लिए उत्साहित हैं।  निर्वाचन आयोग इलाके के ग्रामीणों को वोट देने के लिए जागरूक कर रहा है।  शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और आईजी अभियान सह नोडल अधिकारी अमोल बी होमकर के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बूढ़ापहाड़ पहुंची बूढ़ा पहाड़ (झारखंड- छत्तीसगढ़) सीमावर्ती क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित हेसातु में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल, आईजी अभियान अमोल वीनु कांत होमकर और एसटीएफ डीआईजी इंद्रजीत महथा समेत अन्य पदाधिकारी ने सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं को लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया।  इस दौरान चुनाव को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

Subscribe Now