BREAKING NEWS

logo

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को कुचला, दो बहनों की मौके पर मौत, मां-बहन गंभीर घायल


नागाैर। जिले के लाडनूं क्षेत्र में सोमवार रात गोरेडी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक स्कूटी को करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे में स्कूटी सवार दो सगी बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां और एक अन्य बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार, मंडा बासनी निवासी एवं वर्तमान में लाडनूं के सैनिक स्कूल के पास रहने वाला यह परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। हादसे में लाडा (12) और अंकिता (10) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी मां शारदा (47) और बड़ी बेटी अक्षिता (14) गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हादसे की सूचना मिलते ही लाडनूं के पार्षद इदरीश खान मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत लाडनूं के राजकीय अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक बताते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। डिप्टी जितेंद्र सिंह और सीआई शंभुदयाल मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों मृत बच्चियों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, शारदा के पति गिरधारी (50) लंबे समय से बीमार हैं। परिवार की पूरी जिम्मेदारी शारदा पर ही थी, जो मेहनत मजदूरी कर अपनी तीन बेटियों का पालन-पोषण कर रही थीं। इस हादसे ने परिवार से दो मासूम बेटियों को हमेशा के लिए छीन लिया, जिससे इलाके में शोक की लहर है।

Subscribe Now