logo

कार की टक्कर से घायल बाइक सवार को संभाल रहे थे लोग, दूसरी कार ने उड़ाया, अब तक चार की मौत


चित्तौड़गढ़। जिले में रविवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बेगूं थाना क्षेत्र में रात को कार की टक्कर से नीचे गिरे बाइक सवार को उठाने के लिए कुछ राहगीर पहुंचे। इसी दौरान तेज रफ्तार आई एक अन्य कार ने लोगों को चपेट में ले लिया। साथ ही हाइवे पर तीन अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार अन्य घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया है। बेगू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई सोमवार को हुई। वहीं बाद में दो अन्य घायलों ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बेगूं सीआई शिवलाल मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 कोटा - चित्तौड़गढ़ हाईवे पर रात करीब 8 बजे यह हादसा हुआ। यहां मांडना गांव के पास कार ने बाइक को टक्कर मार दी। ऐसे में बाइक सवार नीचे गिर गया। इसे उठाने के लिए पास ही बैठे कुछ लोग मौके पर पहुंचे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई कार ने सड़क पर मौजूद लोगों को चपेट में ले लिया। साथ ही अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि इतनी तीन अन्य वाहन भी पीछे से भीड़ गए। इस हादसे में मांडना गांव निवासी हेमराज पुत्र किशनलाल गुर्जर की तथा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायल हुए हैं। बाद में राजगीरों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को नजदीकी स्थित भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चार घायलों के भर्ती कराया गया था। इधर, दोनों ही मृतकों के शव बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए थे। शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई सोमवार हुई।। बेगूं सीआई शिवलाल मीणा ने बताया कि रात को हादसे की जानकारी मिली थी। इस पर मौका देखा है। हादसे में दो जनों की मौत हुई, जिनके पोस्टमार्टम सोमवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर होंगे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। इधर, उपचार के दौरान घायलों में से तीखी का खेड़ा निवासी फोरूलाल पुत्र बाघा गुर्जर व सोनू पुत्र चंद्रा गुर्जर ने भी दम तोड़ दिया। ऐसे में इनके पोस्टमार्टम की कार्रवाई भी की जा रही है।

Subscribe Now