BREAKING NEWS

logo

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को निम्बाहेड़ा में, भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में करेंगे रोड़ शो




चित्तौड़गढ़,। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में शनिवार 20 अप्रैल को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड़ शो करेंगे। सीएम योगी शनिवार सुबह 11 बजे उदयपुर हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर के से रवाना होकर साढे 11 बजे निम्बाहेड़ा हेलिपैड पर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री योगी का रोड़ शो पौने 12 बजे नगर के रेल्वे स्टेशन, माल गोदाम मार्ग से आरम्भ होगा, जो नगर के प्रमुख मार्गों माल गोदाम रोड़, चित्तौड़ी दरवाजा, पंचौली चौराहा, उदयपुर रोड़, चन्दन चौक, श्रीपरशुराम सर्कल होते हुए शेखावत सर्कल पहुंचेगा, जहां शाह रोड़ शो में शामील आमजन सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोंधित करेगें।

भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने शुक्रवार को चित्तौडगढ़ विधानसभा में रोलाहेड़ा, बडौदिया, नारेला, पांडोली, कश्मोर, ओडूंद, तुंबडिया, नेतावल महाराज, सतपुडा, घोसुंडा, धनेत, देवरी, सहनवा, चिकसी, सामरी, सावा, कन्नौज, सुखवाड़ा, नाहरगढ, धीर जी का खेडा, भालुंडी और भदेसर में जनसंपर्क कर आमजन का आशीर्वाद लिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने जनसंपर्क के दौरान सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा पूर्व की कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल एवं राजस्थान में विगत पांच वर्षाे के सरकार के कार्यकाल में जनता का शोषण देखकर पीड़ा होती है। पिछले साठ वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस की सरकारों ने जनता की आस्था व भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, विकास में भी रोड़े अटकाये। इसके विपरीप 2014 में जनता द्वारा चुनी गई भाजपा की मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ काम करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए।

जोशी ने कहा मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति हर वर्ग को मिला। हर गरीब के कल्याण और उत्थान के लिए जो काम हुए है व अतुल्य अकल्पनीय है। कमजोर अर्थव्यवस्था से बाहर निकलकर भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में शीघ्र ही भारत तीसर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे कर जनता को भ्रमित कर रही है चित्तौड़ की जनता विकास चाह रही है चितौड़गढ़ के विकास के लिए सीपी जोशी को भारी मतों से जिताएं क्योंकि विकास सिर्फ भाजपा ही करा सकती है।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, चित्तौड़गढ़ विधानसभा प्रभारी कमलेश पुरोहित, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, मंडल अध्यक्ष राजमल सुखवाल, राजकुमार सुखवाल, दिनेश शर्मा,पवन आचार्य, सुरेश जैन, मंडल महामंत्री रतन जाट रोलाहेड़ा, गायत्री जोशी, गोपाल खटीक, कैलाश जाट, नटवर सोनी, मोहन धाकड़, भुपेंद्र खटीक, रमेश शर्मा, हरीश सामरिया,नारू जाट,ओम मंत्री, किशन जाट, नरेंद्र पाराशर, सत्यनारायण मंत्री,खुमराज गुर्जर, भेरू लाल गाडरी आदि उपस्थित थे।

Subscribe Now