जोधपुर। शहर के बीजेएस कॉलोनी जेएस बी में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला को शातिरों ने अपनी ठगी का शिकार बनाया। उससे इंवेस्टमेंट के नाम पर 64 लाख रूपये ऐंठ लिए और फिर साइट बंद कर दी। उसे ना तो मुनाफा मिला और ना ही डाली गई राशि फिर से हासिल हो पाई। महिला ने घटना को लेकर अब महामंदिर थाने मेें इसकी रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है और अग्रिम जांच आरंभ की है।
थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि बीजेएस कॉलोनी जेएस बी में रहने वाली एक महिला ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके तलाक होने काफी रकम मिली थी। वह रकम को लेकर किसी अच्छे से फंड में इस्तेमाल करना चाहती थी। बाद में उसने ऑनलाइन धन निवेश के लिए पता लगाया। तब वह किसी नादिर वर्मा और अन्य के संपर्क में आई। इन लोगों ने धन निवेश को डबल करने लालच दिया। फिर वह शातिरों के चंगुल में फंस गई। शातिरों ने उसे धन निवेश के नाम पर अपने जाल में फंसा दिया। गत साल नवंबर माह में वह शातिरों के कहे अनुसार निवेश के नाम पर धन को लगाती रही। उसने पिता के रूपये भी निवेश के नाम पर लगा लिए। शातिरों ने उससे तकरीबन 64 लाख रूपयों की ठगी कर ली। उसे ना तो धन का मुनाफा मिला और नहीं निवेश किए रूपये वापिस मिल पाए। बदमाशों ने बाद में साइट को बंद कर डाला। ठगी की शिकार महिला ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी है। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है, अग्रिम जांच की जा रही है।
तलाकशुदा महिला शातिरों के जाल में फंसी : इंवेस्टमेंट के नाम पर 64 लाख की ठगी
पंद्रह बीस दिन तक शातिरों ने बनाया ठगी का शिकार, आईटी एक्ट और धोखाधड़ी का केस दर्ज












