भीलवाड़ा।भीलवाड़ा शहर में रविवार देर शाम अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई उस समय सुर्खियों में आ गई, जब डीएसटी टीम के एक पुलिसकर्मी ने जान की परवाह किए बिना फिल्मी अंदाज में दौड़ते ट्रैक्टर-ट्रॉली पर चढ़कर बजरी माफिया को रोकने की कोशिश की। तेज रफ्तार, टकराव, छलांग और फरारी। यह पूरा घटनाक्रम किसी एक्शन फिल्म के दृश्य जैसा नजर आया। जिसका एक राहगीर ने वीडियो बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं ।
घटना भीमगंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर की है। रविवार शाम एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध रूप से बजरी भरकर ले जाई जा रही थी। उसी दौरान बाइक पर गश्त कर रहे डीएसटी के हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल की नजर बजरी से लदे ट्रैक्टर पर पड़ी। पुलिस ने तुरंत ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया, लेकिन बजरी माफिया का ड्राइवर रुकने के बजाय और तेज गति से ट्रैक्टर भगाने लगा।
पुलिस ने पीछा किया। कुछ ही दूरी पर हालात उस समय रोमांचक हो गए, जब एक पुलिसकर्मी ने साहस दिखाते हुए चलते ट्रैक्टर पर छलांग लगा दी। यह देखकर आसपास मौजूद लोग भी सन्न रह गए। पुलिसकर्मी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर चढ़ चुका था, लेकिन ड्राइवर ने हिम्मत हारने के बजाय और खतरनाक कदम उठा लिया। उसने तेज स्पीड में डिवाइडर को टक्कर मार दी और फिर ट्रैक्टर को गलत दिशा में दौड़ाते हुए एक खाली प्लॉट और नाले की ओर मोड़ दिया।
तेज रफ्तार और अफरा-तफरी के बीच ड्राइवर ने अचानक चलते ट्रैक्टर से छलांग लगाई और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिसकर्मी ने भी उसे पकड़ने के लिए कूदकर पीछा किया, लेकिन ड्राइवर हाथ नहीं आया। कुछ ही देर में मौके पर भीमगंज थाना पुलिस पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया, जबकि बजरी माफिया का ड्राइवर फरार होने में सफल रहा।
घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बन गया।
भीमगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि ड्राइवर की पहचान की जा सके। इसके साथ ही ट्रैक्टर के चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस का दावा है कि बजरी माफिया और इससे जुड़े लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर के पीछे दौड़ा सिपाही, फिर भी बेखौफ ड्राइवर फरार












